जय हिंद अभियान के तत्वधान में शहीद चंद्रशेखर आजाद का दूध से अभिषेक किया जाएगा
जय हिन्द अभियान
संग्राम फाउंडेशन
जिले के जयहिंद अभियान के सम्मानीय साथियों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है, कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्मभूमि चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में शहादत दिवस 27 फरवरी रविवार को किया जाना प्रस्तावित है, इस कार्यक्रम में जय हिंद अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख मार्गदर्शक श्री मुकेश खन्ना जी अभिनेता का कार्यक्रम मे आने का था व्यस्तता के कारण उनका प्रवास स्थगित हो गया।
इस कार्यक्रम में मुंबई से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह जी व राष्ट्रीय सचिव श्री दीपक जी त्रिपाठी व इनकी सहयोगी टीम दिनांक 25/02/ 2022 शुक्रवार को प्रातः भाबरा आगमन होगा।
दिनांक 25 व 26 को शहीद चंद्रशेखर जी आजाद की स्मृति में कैलेंडर वितरण व संगोष्ठी का आयोजन होगा।
दिनांक 27 फरवरी रविवार को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक दूध अभिषेक व पूजन कथा का कार्यक्रम होगा आप की उपस्थिति गरिमामय आमंत्रित है।
घनश्याम पवॉर
जिला अध्यक्ष
7415885096
दीपक चोहान
जिला संरक्षक
विरेन्द्र सिह राठोर
जिला महासचिव
07489532098