रसेयो शिविर में स्वच्छता अभियान चलाया
अख्लाक नवाबी / फैजल नवाबी @आज़ाद नगर ✍🏻
शासकीय महाविद्यालय भाबरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 07 दिवसीय आवासीय शिविर ग्राम छोटी मालपुर में चल रहा है जिसमें शिविर के दुसरे दिन रासेयो वालंटियर्स ने गांव के हेडपम्पों पर सोख्ते गडढ़े बनाने में श्रमदान किया व स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया | वालंटियर्स की दिनचर्या प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकालकर शुरू होती है | और निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कार्यक्रम परियोजना कार्य, बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं दुसरे दिन के बौद्धिक कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कमलेश गणावा, डाॅ.शुभम चौहान, डाॅ.रेशम बघेल, श्री नीलेश परमार उपस्थित रहे