आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न प्रशासन की तैयारियों में जनप्रतिनिधियों के सुझाव
एस.डी.एम.लक्ष्मी गामड़, एस.डी.ओ.पी, श्रद्धा सोनकर अलीराजपुर, तहसीलदार महोदय,थाना प्रभारी शिवराम तरोले, यातायात थाना प्रभारी सुभाष सतपड़िया, एवं गणमान्य नागरिक, और पत्रकार उपस्थित रहे ।
अलीराजपुर शांति समिति की बैठक हर बार की तरह इस बार भी पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई समीति मैं पहुंचे लोगो द्वारा उनके प्रस्ताव और सुझाव दिए गए। हमारा जिला शांतिप्रिय है। यहां की गौरवमयपरंपरा को बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। बैठक में होली, भगोरिया, शीतला सप्तमी,को लेकर बैठक हुई।बैठक में सभी ने अपने अपने विचार रखे। नगर में व्याप्त, पार्किंग आदि के सम्बंध में चर्चा हुई।।जिले में उक्त त्योहार सभी लोग मिल जुल कर परम्परागत ढंग से शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये। यह बात एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने शांति समिति की बैठक में कही।
भगोरिया पर्व पर धारदार हथियारों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा वही होलिका दहन के स्थानों पर प्रशासनिक पुलिसबल, लाइट आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। साथ ही रंगपंचमी पर डोलोमाइट पावडर पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। और रास्ता रोककर पैसे मांगने वाले किसी भी प्रकार का विवाद करे तो तुरंत डायल 100 या पुलिस कंट्रोल रुम पर तत्काल सूचना करे। साथ ही शीतला सप्तमी पर शितलामाता मंदिर पर विशेष पुलिस ट्राफिक बल लगाए जाने की बात भी हुई। जिले में उक्त त्योहार सभी लोग मिल जुल कर परम्परागत ढंग से शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये।
यह बात एस डी एम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने शांति समिति की बैठक में कही। बेठक में सर्व समाज लोग अधिकारी कर्मचारि उपस्थित रहे।