Ad 1

अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी=टवेरा वाहन से अवैध शराब परिवहन करते हुये पकडाई

साजीद शैख की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर दिनांक 05 मार्च 2022

अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये अभियान छेडा हुआ है, इसी कडी में दिनांक 05.03.2022 को थाना आंबुआ क्षैत्रान्‍तर्गत अवैधरूप से बडी मात्रा में शराब परिवहन की सूचना सूचना प्राप्‍त होनें पर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में अवैध शराब की धरपकड हेतु थाना प्रभारी आंबुआ उप निरीक्षक दिलीप चंदेल के नेतृत्‍व में उनके अधीनस्‍थ आंबुआ थानें से पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु सूचित स्‍थान पर घेराबन्‍दी की गई।

घेराबन्‍दी के दौरान ग्राम एकधडी कच्‍चे रास्‍ते पर एक टवेरा वाहन सिल्‍वर रंग की आते दिखी, जो पुलिस टीम को देखकर अपने वाहन को वापस मोडकर भागने लगा, जिसका पीछा पुलिस टीम के द्वारा करने पर टवेरा वाहन का चालक पुलिस टीम से अपनें वाहन को पीछा छुडाने के दौरान टवेरा वाहन पेड से टकरा दिया व चालक वाहन को छोडकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी के दौरान पकड लिया गया तथा चालक से नाम/पता पूछते अशोक पिता जवरिया बामनिया 22 साल निवासी ग्राम समोई थाना रानापुर जिला झाबुआ को होना बताया तथा वाहन में रखी अवैध शराब के संबंध में उसके पास वैध लायसेंस होना नहीं पाया गया, उसके द्वारा अवैधरूप से अंग्रेजी शराब टवेरा वाहन से परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसे आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा विधिवत अपने कब्‍जे में ली गई पश्‍चात थाना आंबुआ में अपराध क्रमांक 62/2022, धारा 34-2,36,46 आबकारी एक्‍ट का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया तथा आरोपी को गिरफतार किया गया। उक्‍त घटना में 46 पेटी 552 बल्‍क लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 38 हजार रू0 एवं घटना में प्रयुक्‍त टवेरा वाहन कीमती 4 लाख रू0 का जप्‍त किया गया है। उक्‍त अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी आंबुआ उप निरीक्षक दिलीप चंदेल के नेतृत्‍व में अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों में आर प्रेमसिंह, आर धर्मेन्‍द्र, आर अरूण आर सुरेश एवं आर राकेश का सराहनीय योगदान रहा है, जिनको पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान छेडा हुआ है तथा लगातार बडी कार्यवारियों के परिणामस्‍वरूप विगत 2 माहों में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा 370 प्रकरणों में करीबन 10 हजार लीटर अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल कीमत 31 लाख रू0 तथा अवैध शराब में प्रयुक्‍त 07 चार पहिया वाहन, जिनकी कीमत 68 लाख, 50 हजार रू0 के जप्‍त किये जा चुके हैं। आंबुआ क्षैत्रान्‍तर्गत जप्‍त उक्‍त शराब के संबंध में अवैध शराब के स्‍त्रोंत की जांच की जा जारी है तथा अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार से कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |