जाने कहा कहां रहेगी कल रविवार को बीजली बंद और कब तक रहेगी
अलीराजपुर दिनांक 06/03/2022 रविवार को पुरानी कलाली मे नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना एवं पूर्व में स्थापित ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जाना है। जिसके कारण पुरानी कलाली, वी.टी.रोड़,मोलाना आजाद मार्ग, जामा मस्जिद, बुनियादी स्कुल, टकी ग्राउण्ड, इत्यादि क्षेत्रों में दोपहर 1200 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
नोट:- शटडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है।