अजन्दा में रविवार से हाट बाजार प्रारम्भ
मकसुद खान की रिपोर्ट ✍🏻
ग्राम अजन्दा में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग और समन्वय से रविवार से साप्ताहिक हाट बाज़ार प्रारम्भ किया जा रहा है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए ग्राम अजन्दा के सरपंच सालमसिंह डावर ने बताया, की अजन्दा और आसपास से सटे ग्रामवासियों द्वारा आवश्यक सामान की खरीदी करने हेतु लंबे समय से हाट बाजार के आयोजन की मांग कर रहे थे, जिसके फलस्वरूप प्रति रविवार हाट बाजार के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अजन्दा में शासकीय भूमि का चयन कर दुकानदारों को जगह आवंटन करने हेतु ले आउट डालकर जगह निर्धारित की गई है। रविवार को स्थानीय विधायक श्री मुकेश पटेल की उपस्थिति में हाट बाजार का शुभारंभ किया जाएगा।
सरपंच श्री सालमसिंह डावर ने कहा, की अधिक से अधिक छोटे बड़े व्यापारी एवं व्यवसायी इस हाट बाजार में अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर सकते है। दुकान की जगह आवंटन हेतु मोबाइल नम्बर 9131414546 पर सम्पर्क कर सकते हैं।