किसके सर पर होगा ताज कौन बनेगा सरताज , जामा मस्जिद का कौन होगा अध्यक्ष
अलीराजपुर जामा मस्जिद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का चुनाव वोटिंग के माध्यम से होना है जिसके चलते अध्यक्ष पद हेतु कुल 8 फार्म भरे गये थे जिसमे समय सीमा तक कुल 6 उम्मीदवार शैश बचे है जिनके नाम इस प्रकार है।
👉वहाब कुरेशी
👉असलम निजामी
👉आशीकुद्दीन मकरानी
👉इम्तियाज खान
👉रमीज राजा बाबा
👉शाहीद मकरानी
इन उम्मीदवारो ने अपनी उम्मीदवारी जताई है जिसके चलते आज दिनांक 6 /3/2022 को वोटिंग वेलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हो रहे है जिसमे चुनाव का निर्णय वोटिंग के तुरंत बाद मुस्लिम जमात खाना मे 6 बजे सुनाया जा ऐगा की कौन सदर पद का दाईत्व संभालेगा किसके सर पर होगा ताज। जिसमे मुस्लिम समाज प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ़ कादरी चिश्ती द्वारा चुनाव समिति बनाकर शान्ति पुर्वक तरीके से मतदान कराने हेतु समिति का गठन किया गया।