Ad 1

जिला अस्पताल आलीराजपुर में टाइफाइड से ग्रसित महिला को रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर अभाविप के आव्हान पर दो युवाओ ने किया रक्तदान

 

बिना देरी किए तुरंत हॉस्पिटल पहुचे रक्तदान करने युवा।

गिलदार भिंडे ग्राम अकोला के रहने वाले है उन्होंने अपना अमूल्य A’ पॉजिटिव रक्त दिया साथ ही संदीप जी ठकराव ग्राम बड़ी सिरकड़ी के निवासी हैं उन्होंने A’ पॉजिटिव रक्त दिया। अभाविप के प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने कहा ABVP सदैव राष्ट्र हित को सर्वप्रथम मानते हुए समाज और मानव कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा देती है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जो भी छात्र जुड़ता है वह तन मन धन से सहयोग करता है। प्रांत सहमंत्री ने प्रत्येक युवाओं से भी आग्रह किया कि युवा रक्तदान के क्षेत्र में आगे आए, ताकि समाज में फैले भ्रम को दूर कर सके एवं किसी मरीज की जान को बचाया जा सके चौहान ने और आगे कहा की एबीवीपी SFS के माध्यम से कोरोना काल में ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने पर शिविर का अयोजन कर मरीजों की जान भी बचाई है। रक्तवीरो को अभाविप जिला संयोजक ऊकार चौहान, जिला सह संयोजक निलेश सस्तिया, प्रांत जनजाति सह प्रमुख सावल सिंह पचाया सहित आदि पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन अधिकारी परमालसिंह राठौड़,साधु सिंह सस्तिया, प्रकाश सस्तिया, सुखराम सस्तिया, कादू सिंह डुडवे, पिकेश चौहान, बिट्टू बामनिया, रमेश अवासिया, सहित अन्य मौजूद थे।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |