अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी
अलीराजपुर दिनांक 06.03.2022 को थाना अलीराजपुर क्षैत्रान्तर्गत वाहन पलटी खानें की सूचना प्राप्त होनें पर सूचित स्थान पर पुलिस टीम पहुंची, जहां पर देखा कि बोलेरो वाहन सडक किनारे खाई में गिरा हुआ था, वाहन के करीब जाकर देखने पर 2 व्यक्ति घायल थे, जिनका तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलवाकर उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया। पश्चात वाहन की चैकिंग करते उसमें 239 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 47,900 रू0 एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कीमती 5 लाख रू0 का जप्त किया गया है। उक्त अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली शिवराम तरोले के नेतृत्व में अधीनस्थ टीम के सदस्यों में ASI कालुसिंह अलावा, ASI ललीत प्रसाद बैरागी, प्रधान आरक्षक सुनील डुडवे, आरक्षक गंगा, आरक्षक रणजीत, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक हिरत सिंह एवं सैनिक 137अनील डामोर का सराहनीय योगदान रहा है, जिनको पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुरस्कृत करनें की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान छेडा हुआ है तथा लगातार बडी कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत जप्त उक्त शराब के संबंध में अवैध शराब के स्त्रोंत की जांच की जा जारी है तथा अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार से कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।