कोतवाली पुलिस द्वारा बाईकर्स0गैंग एंव असामाजिक तत्वो के खिलाफ प्रभावि कार्यवाही
पीछले दिनो कस्बा अलीराजपुर में असामाजिक तत्वो एंव बाईकर्स गैंग द्वारा शराब ताडी पीकर सौर – सराबा करना एंव बाईक को तेजगति से चला कर व साईलेंसर से तेज आवाज निकाल कर आम जनमानस में दहशत (भय) का माहोल उत्पन्न किया जिससे अलीराजपुर शहरवासियों में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ रोष व्याप्त होने से आज दिनांक- 07.03.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय् जिला अलीराजपुर के निर्देशन एंव श्री श्रध्दा सोनकर (एसडीओपी अलीराजपुर) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शिवराम तरोले द्वारा गठीत सहयोगी पुलिस टिम को कस्बे में दहशत फेलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने निर्णय लिया एंव असामाजिक तत्वो को चिन्हीत कर धरपकड की कार्यवाही कर बदमाश सुनिल पिता सरदार उम्र 20 साल निवासी बोराना पटेल फलिया, आशिष पिता दिलीपसिह उम्र 19 साल निवासी अकलु, प्रदीप पिता माधु निवासी इन्दरसिह की चोकी व सुखराम पिता उगरिया कनेश उम्र 21 साल निवासी अकलु के विरूध्द कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने से उक्त बदमाशों को जिला जेल दाखिल किया गया एंव बाईकर्स गैंग के अन्य असामाजिक तत्वों की भी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है मिलने पर उनके विरूध्द भी प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।