Ad2
Banner1

भील सेना संगठन ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा

कार्यवाही नही होने पर भील सेना संगठन अवैध शराब वाहन कों पकड़ कर पुलिस एवं प्रशासन के सुपुर्द करेंगे

सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में कार्यकता कलेक्टर ऑफिस जा कर जा कर अवैध शराब को लेकर ज्ञापन सोपा

अलिराजपुर जिले के आदिवासी बाहूल्य जिला है जहां 90 प्रतिशत आदिवासी समाज के लोग निवास करते है, शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार में पिछडा हुआ जिला है अभी देश में अलीराजपुर जिला गरीबी में भी सबसे पिछडा जिला घोषित हुआ है लेकिन अवेध शराब के गढ के रूप में इस जिले को नंबर वन बना दिया है करोडो रूपये के ठेके इस अलीराजपुर जिले में होते है क्योकि गुजरात पास मे है। जहां शराब का ठेका लेकर ठेकेदारों करोडो से अरबों रूपये कमा सके।

अलीराजपुर जिले में शराब ठेकेदार के द्वारा जिले सहित पडोसी राज्य गुजरात में शराब अवैध शराब जोरो पर सप्लाई कि जा रही जिससे रोकने के लिये आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जबसे जिले में आबाकार आयुक्त ब्रजेश कोरीजी पदस्थ हुये है तब से लेकर आज दिनांक तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही कि गई है। जिसका फायदा उठाकर जिले में शराब माफिया एक तरफा नकली एवं अमानक मापदण्ड शराब का कारोबार हो रहा है। रोजना रात्री में जिले से गुजरात की ओर गाडीयों से एवं महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ नर्मदा की बौट से शराब सप्लाई हो रही है। हाल ही में दो दिन पहले गुजरात के दाहोद जिले में गुजरात पुलिस ने 10 अवैध शराब की गाडीया पकडी है। जिसमें मध्यप्रदेश के बड़े शराब माफिया का नाम सामने आया है। महोदय, पूर्व में जिले के सोरवा थाने मे भी अवैध शराब पकडी गई थी।

उसमें भी आलीराजपुर के कुछ ठेकेदारों का नाम आया था लेकिन आज तक उन पर कोई कार्यवाही नही हुई है। जिला मुख्यालय सहित पुरे जिले में होठलों और ढाबो पर अवैध नकली शराब बीक रही है। जिसके चलते आये दिन शराब के नशे में घटनाये घट रही है। अभी चार से पॉच माहिनो में अलीराजपुर जिले में लुट पाट, मर्डर, छेडकानी जैसी घटनाये शराब के नशे में घट रही है।

ज्ञापन का वचन नेहरू बघेल द्वारा किया गया।
यह उपस्थित रहे:-

महेश बामनिया, सुबला चोंगड,आतिश पचाया, प्रताप क्लेश, रविन्द्र कनेश, प्रकाश गिराला, धन सिंह गिराला, दिलीप कटारिया, राजेश कटारिया, धर्मेंद्र अजनार, पर्वत बामनिया, राधू सिंह मेहरा, अर्पित कटारिया आदि उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |