लेदर बॉल क्रिकेट• पटेल क्रिकेट एकेडमी कर रही आयोजन
टी-20 एपीएल में 5 टीमें ले रही भाग, फाइनल 25 को
पटेल पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में टी-20 लेदर बॉल आलीराजपुर प्रीमियर लीग (एपीएल) का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए पांच स्पोंसर्स ने बोली लगाकर खिलाड़ियों को खरीदा है। इसमें अन्य जिलों के खिलाड़ी शामिल है। स्पर्धा की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर की जा रही है। यह पहला मौका है अब इस तरह की लीग शहर में खेली जा ही है। स्पर्धा के लिए 11 मार्च को बोली लगाई गई थी। आलीराजपुर, कट्ठीवाड़ा, छोटा उदयपुर,रतलाम, इंदौर, झाबुआ, बड़वानी, डावर डेयर डेविल्स, इम्युन, धार, खरगोन के खिलाड़ी नीलामी फिटनेस मोटल किंग्स व सोमानी में शामिल किए गए। इसमें राजपूत टाइगर्स के स्पांसर्स ने खिलाड़ियों वॉरियर्स, अंकुरम थंडर किंग्स, को खरीदने के लिए बोली लगाई थी।
इसके बाद पांच टीमें बनाई गई। ये सभी स्पांसर्स आलीराजपुर शहर के ही है। 18 मार्च से शुरू हुई प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 मार्च को खेला जाएगा। रोजाना दो मैच खेले जा रहे हैं। सभी मैच 20-20 ओवर के हैं। रविवार को पहला मैच राजपूत वॉरियर्स और इम्युन फिटनेस मोटल किंग्स के बीच खेला गया। राजपूत वॉरियर्स ने 191 रन का टारगेट दिया था लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोटल किंग्स की टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई। राजपूत वॉरियर्स ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच डावर डेयर डेविल्स और अंकुरम थंडर किंग्स के बीच खेला गया। अंकुरम थंडर ने पहली की बल्लेबाजी करते हुए 161 का टारगेट दिया। इस मैच में डेयर मंड डेविल्स को हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम को मिलेंगे 51 हजार रुपए स्पर्धा का आयोजन पटेल क्रिकेट एकेडमी द्वारा किया जा रहा है। फाइनल मैच 25 मार्च को खेला जाएगा। विजेता टीम को महेश – पटेल की ओर से 51 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता को 31 हजार रुपए दिए जाएंगे। रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मैच हो रहे हैं।