पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला अलीराजपुर को ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल आवंटित की गई
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला अलीराजपुर को ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल आवंटित की गई है जिसके द्वारा जिले में चलने वाले ऐसे वाहन जो अत्यधिक तेज गति वाहन चलाने वाले चालक बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाने वाले चालक एवं अत्यधिक साउंड करने वाले वाहनों पर चलानी कार्यवाही कर जिला में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आवंटित की गई एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दिनांक को ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल की पूजा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल की मुख्य विशेषताए जिसे तेज गति से आने वाले वाहन की स्पीड नोट करेगी वाहन चालक व वाहन की फोटो आएगी स्थान जहां पर उसका फोटो या वीडियो बनाया गया उसका उस समय का दिनांक समय कोऑर्डिनेट सभी प्रकार की जानकारी उसमें ऑटोमेटिक फिट होकर रंगीन फोटो कॉपी में बाहर निकल जाएगी
इस ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल के उपयोग से दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी।इस व्हीकल का उपयोग दिन एवं रात में भी किया जा सकता है।