Ad2

बालिका छात्रावास की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻

बड़ी खट्टाली:-  ग्राम बड़ी खट्टाली में बालिका छात्रावास के पीछे की दीवार अचानक ढह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान क्षति नहीं हुई। अचानक दीवार गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि हादसे के वक्त बाउंड्री के आस पास में कोई छात्रा मौजूद नहीं थी। वही पीछे साइड दीवार गिरी उस साइड रिहायशी इलाका है उस वक्त भी वहां कोई मौजूद नही होने से बड़ा हादसा टल गया। रहवासियों ने बताया कि यह दीवार काफी समय से पुरानी हो चुकी थी। जिसकी सूचना देकर हमने कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने यहा पर ध्यान नही दिया।

रहवासी नानसिंह ने बताया कि दीवार गिरने से मेरे मकान को भी नुकसान हुआ है और दीवार के समीप ही हमारा आना जाना इसी रास्ते से होता है। मगर भगवान की दया से बड़ा हादसा होते-होते हम बच गए।

बालिका छात्रावास की अधीक्षक ने बताया कि जीर्ण सिर्ण दीवार की सूचना हमने लिखित में भी कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया। परन्तु किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नही लिया व सुनवाई नही हो पाई।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!