Ad 1

टॉयर चोरी की घटना का पर्दाफाश, जोबट पुलिस ने 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिला ब्यूरो इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर/जोबट:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया की दिनांक 22-23.02.22 की रात्रि में थाना जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम भानपुर में एनडीव्‍हीए पाईप लाईन का काम करने वाले सेफटी क्रेन से पांच बडे टॉयर मय डिक्‍स के कोई अज्ञात बदमाश चुराकरले गये थे, जिसकी सूचना प्राप्‍त होनें पर थाना जोबट में अपराध क्रमांक 84/22 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया पश्‍चात जोबट पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री दिलीपसिंह बिलवाल के नेतृत्‍व में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सौलंकी के अधीनस्‍थ टीम गठित की गई।  

गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना दिनांक से ही अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु लगातार गंभीरता से प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्‍वरूप जोबट पुलिस टीम को सूचना प्राप्‍त हुई कि दो लडके एक सफेद बोलेरो वाहन में चोरी के 02 टॉयर बेचने के लिये ग्राम वागदी से ढौल्‍या तरु जाने वाले है, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम ढौल्‍या रोड पर आने जानें वाले वाहनों को चैकिंग की गई। वाहन चैकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएम 2582 को रोका गया व चैकिंग करते वाहन में 02 संदिग्‍ध लडके मय 02 बडे टॉयर के वाहन में बैठे हुये थे, जिनसे सूक्ष्‍मता से पूछताछ करने पर मुलेश पिता जालम 21 साल नि0 ग्राम कन्‍दा, अनिल पिता कालु 20 साल एंव अन्‍य 03 साथियों के साथ मिलकर एक माह पूर्व ग्राम भानपुर पटेल फलिया में एनव्‍हीडीए पाईप लाईन पर काम करने वाली एक बडी सेफटी क्रेन से 05 टॉयर मय डिक्‍स के खोलकर बोलेरो वाहन में छुपाकर रखे गये थे। आरोपी मुलेश, अनिल व इनके अन्‍य 03 साथियों को गिरफतार कर इनके द्वारा चुराये गये टॉयर एवं घटना में उपयोग किया गया बोलेरो वाहन जप्‍त किया गया । चुराये गये जप्‍त टॉयर की कीमत मय डिक्‍स के 1 लाख 50 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्‍त बोलेरो वाहन की कीमत 6 लाख 50 हजार रू0 की है।

उक्‍त घटना के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करनें में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सोलंकी, चौकी प्रभारी खटटाली उनि रणजीतसिंह मकवाना, सउनि सुरेन्‍द्रसिंह सिसौदिया, प्रआर गरवरसिंह, प्रआर दिलीप, आर गणेश, आर माधव, सैनिक वीरेन्‍द्र व सैनिक मनीष का का सराहनीय योगदान रहा है।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |