सोसायटी सेल्समेन के धरना स्थल पर पहुचे क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल
इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर:- म प्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आव्हान पर जिला ईकाइ अलीराजपुर द्वारा अपनी विभिन्न न्यायोचित मांगो को लेकर दिनांक 23.03.2022 से जिले के समस्त सहकारी संस्थाऐं एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कार्यरत कर्मचारी अनिष्चितकाल हे लिए कलमबंद हड़ताल पर जिला कलेक्टर परिसर में बैठे हुए है।
धरना स्थल पर क्षेत्रिय विधायक श्री मुकेश पटेल पहुचे और उनकी मांगो को सूना। कर्मचारी संगठन द्वारा विधायक पटेल को अपना ज्ञापन भी सौपा। विधायक पटेल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सहकारिता विभाग अन्तर्गत समिति के कर्मचारियों की जो न्यायोचित मांगे है वे सरकार पूरी करे। सहकारी संस्थाऐं एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। विधायक पटेल ने भी इनकी मांगो कोे पूरा किये जाने हेतु सरकार को ज्ञापन के साथ पत्र भेजा गया।