Ad2
Banner1

सबसे कम आयु में रोजा रखने का रिकॉर्ड बनाया 4 वर्षीय की इनाया मकरानी ने 14 घंटे रोजा

अलिराजपुर नगर की प्रतिष्ठ रेडिमेड दुकान बरकाती कलेक्शन के शाहनवाज मकरानी (बुलेट) की 4 वर्षीय की बच्ची इनाया ने भीषण गर्मी में लगभग 14 घंटे का रोजा रखकर ये साबीत कर दिया की इरादा मजबुत हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता इनाया ने पहला रोजा रखने से परिवार मे प्रसन्नता हैं रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम समाज जन पूरे तन मन धन से इबादत में लगे हुए हैं इस समय भीषण गर्मी में रोजा होने से 14 घंटे का रोजा मुस्लिम समाज द्वारा रखा जा रहा हैं गर्मी भी रोजेदारो के हौसलों के आगे हार गई हैं रमजान के रोजेदार पूरी शिद्दत के साथ भीषण गर्मी में रोजा रखकर अपने परवरदिगार को खुश करने में लगे हुए हैं बरकाती कलेक्शन के ओनर शाहनवाज मकरानी (बुलेट) पिता अनवर मकरानी ने ने बताया की मेरी पोती ने रोजा रखने ख्वाहिश जाहिर की जिसे हमने समझाया कि इतनी गर्मी में रोजा रखना बच्चों के लिए जरुरी नहीं है मगर एक नहीं मानी और रोजा रखने की जींद की और 14 घंटे का भीषण गर्मी में रोजा रखकर अपने परवरदिगार को अपनी इबादत पेश की इस छोटी से बच्ची के रोजा रखने पर पूरा परिवार बहुत खुश है दादी ने अपनी दुआओं से नवाजा वहीं बड़े पापा वशीम मकरानी भुरा ने भी अपनी भतीजी की होंसला अफजाई की छोटे बच्चे ने भी शौक से इसका एहतमाम किया घर में बच्चे बड़े और बुजुर्ग सभी के रोजा रखने और इबादत करने से माहौल नूरानी हो उठा शाम में जब इफ्तार के दस्तरख्वान पर सभी एक साथ बैठ कर दुआ करते हुए अल्लाह से सबकी खुशी, चैन, तरक्की, अपने देश-दुनिया और अपने मुल्क में अमनो-अमान व सलामती की दुआ कि।

इनाया मकरानी के रोजा रखने पर सैयद मोहशीन मिया बाबा ने भी अपनी दुआओं से नवाजा ओर इनाया की होंसला अफजाई की ओर उससे कहा की अपनी खास दुआओं में मुल्के हिन्दुस्तान में अमन व शान्ति की दुआ करें खासकर अलीराजपुर के रहने वाले सर्व समाज के लिए विषेश दुआ करे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |