Ad2
Banner1

शाश्वत ओली आराधना प्रारंभ होगी

आज दिनांक 8 अप्रैल से जैन समाज की महत्वपूर्ण तपस्या, आराधना शाश्वती ओली प्रारंभ होगी ,ज्ञानियों के अनुसार कर्मों की निर्जरा करने के लिए ओली(आयंबिल तप) का महत्व सर्वाधिक बताया गया है उल्लेखनीय है की ओली जी आराधना वर्ष में दो बार आती है जिसमें 9 दिनों तक सिर्फ उबला हुआ अन्न एक समय एक स्थान पर ग्रहण कर आयंबिल तपस्या की जाती है ,श्री अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया 2013 वर्ष में साध्वी श्री रत्नत्रया श्रीजी एवं साध्वी श्री तत्वत्र्या श्रीजी म. सा.के चातुर्मास मैं उनकी प्रेरणा से चालू की गई थी जो अनवरत चालू है एवं श्री संघ के सदस्यों से अधिक से अधिक ओली आराधना में भाग लेकर कर्मों की निर्जरा करने की अपील की है

ओली तपस्या में चिंटू जैन, गुड्डू जैन एवं श्रीमती स्मृति जैन द्वारा समाज जनों से संपर्क कर लगभग 20 तपस्या करने वालों के नाम प्राप्त किए हैं

श्री संघ के मीडिया प्रभारी अनिष जैन ने बताया उपरोक्त आयोजन स्थानीय श्री हेमेंद्रसूरी भवन में आयोजित होंगे जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |