रामनवमी के आप सभी अलीराजपुर वासियों हार्दिक शुभकामनाएं बधाई, आप और आपके परिवार पर राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे
आज अलीराजपुर में रामनवमी के एतिहासिक जुलूस में अलीराजपुर युवा कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा अलीराजपुर शहर में निकलने वाले रामनवमी जुलुश के लिए युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे साथ ही जुलुश में आने वाले सभी राम भक्तो का युवा कांग्रेस परिवार की ओर से पुष्पवर्षा और गर्मी से राहत के लिए जीराछाछ के व्यवस्था की गई रामनवमी के जुलूस में पधारे सभी हिंदूसमाज जन का युवा कांग्रेस परिवार हार्दिक शुभकामनाएं आभार व्यक्त करता हे उक्त कार्यकर्म में
अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई जीतू देवड़ा मनिष चौहान धनसिंह चौहान विनोद चौहान नितिन भिंडे दिग्विजय सिंह गवले अक्षय सिंह गेहलोद सुरेश चौहान सातू पचाया भुपेन्द्र चौहान
गिराला कमलेश भिन्डे राहुल चौहान लोखनकोट और कांग्रेस नेता कार्यक्रम भी उपस्थिति रहे