विशेष अभियान के तहत अवैध ताड़ी परिवहन करने वालो के विरूद्ध आबकारी विभाग की कायर्वाही
280 लीटर ताडी सहित 8 वाहन जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया
अलीराजपुर:- कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री बृजेन्द्र कोरी के मागर्दशर्न में अवैध मदिरा ताड़ी परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में जिले के वृत अलीराजपुर जोबट कट्ठीवाड़ा में अवैध मदिरा ताड़ी का परिवहन करने वालो के विरुद्ध कायर्वाही करते हुए अलग.अलग स्थानों से कुल 08 दुपहिया वाहनों को ताड़ी परिवहन करते हुए जप्त कर कुल 280 लीटर मादक पेय पदाथर् ताड़ी के जप्त की गई। जप्त 280 लिटर अवैध ताड़ी मदिरा एवं वाहनो का बाजार मूल्य लगभग 4ए23ए000 रू होना पाया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध मण्प्रण् आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 08 प्रकरण कायम किये गये। उक्त कायर्वाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश मण्डलोईए आबकारी उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार कवारे गंभीर सिंह वाश्कले आबकारी मुख्य आरक्षक श्री शैलेन्द्र रावतए अमानुल्ला खानए आबकारी आरक्षक कालूसिंह सिंह बघेल हितेंद्र चावड़ा लालचंद एवं होमगार्ड सैनिक श्री सिलास नागेन्द्र।प्रताप रमन धुंदरसिंह चुनिया सराहनीय योगदान रहा।