Ad2

जिला कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया

आलीराजपुर:-  जिला कांग्रेस कमेटी ने गरिबो के मसिहा, सविधान निर्माता एवं भारत रत्न डाँ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की 131 वी जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय एवं अंबेडकर नगर स्थित स्मारक डाॅ. भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा मिठाईयाॅ वितरित की गईं । इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जब तक सुरज चांद रहेंगा, बाबा साहब तेरा नाम रहेंगा जेसे कई नारैबाजी की। जिला कांग्रेस कार्यालय पर बाबा साहब को श्रद्धांजली देते हुए कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर ने कहा कि डाॅ. बाबा साहब ने देष को अपने लिखे संविधान द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्थाए देकर देष के नागरिकों को समान अवसर एवं समान अधिकार प्रदान किए। देष उनके द्वारा लिखे गए संविधान के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ आज देष उन्नति की ओर अग्रसर है। उन्होंने आदिवासी, दलितों, पिछडो व कमजोर तबको के लिए राजनीतिक और सामाजिक आजादी पर जोर दिया। सभा को अन्य कांग्रेसी नेताओ ने संबोधित कर बाबा साहब के देषहित मे दिए गए बहुमुल्य योगदान को याद कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, खुर्शीद अली दीवान, सुरेष सारडा, धनराज थेपड़िया, मुकेश गुप्ता, राजेश सेंठ राठौड़, सुरेंद्र चैहान, धनराज राठौड़, अनिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुड्डु, राहुल परिहार, सर्वेश सिसोदिया, आईटी सेल अध्यक्ष मनीष चैहान, जितु देवडा, ईरफान मंसूरी, अरविंद कनेश, लक्की राठौर, धनसिंह चैहान आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!