आज अलीराजपुर के सुरेंद्र गार्डन में आम आदमी की बैठक का आयोजन किया गया
नवीन कार्यकर्ताओ को सदस्यता दिलाई
आलीराजपुर:- अलीराजपुर जिले के सुरेंद्र गार्डन में आज भारत के संविधान निर्माता भीमराव अंबैट कर के जन्म जयंती दिवस पर पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया ।जिसमे बाबा साहब को सविधान के निर्माण के योगदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने उद्बोधनों में याद किया । और आगे जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार की चर्चा की गई आगामी दिनों में जोबट उदयगढ़ सोडावा और छकतला जेसे ब्लॉकों में नवीन कार्यकर्ताओ की खोज करना और उनको दायित्व देकर पार्टी का विस्तार करना ।
इस अवसर पर अलीराजपुर जिले के अलीराजपुर ब्लॉक के रंगराज डावर अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष,सुमसिंह रावत यूथ विंग अलीराजपुर के पद पर नियुक्त किया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीपसिह भूरिया,राकेश जमरा जिला सचिव ,भीमसिंह चौहान जिला संगठन सचिव,रविन्द्र किराड़ जोबट विधानसभा अध्यक्ष ,निहाल सिंह कनेश ,प्रेमसिंह डावर, रतन धाकड़ , रतु भाबर आदि उपस्थित थे।