Ad 1

हनुमान जन्मोत्सव पर युवा कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा पाठ

आलीराजपुर युवा कांग्रेस के युवा साथियों ने बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर किया हनुमान चालीसा का पाठ पूजा एवम आरती कर प्रसादी वितरण किया

मंदिर के पुजारी महंत श्रीघनश्याम दास महाराज ने बताया कि यह मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में आए हर कष्ट और भय से छुटकारा मिलता है। तुलसी दास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में बजरंगबली की शक्तियों का वर्णन है

आज के दिन पवनपुत्र हनुमान की विधि-विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करने से जल्द फलों की प्राप्ति होती है। इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के अलावा मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि भगवान हनुमान ही एकलौते ऐसे देवता है जो प्रथ्वी पर वास करते हैं। इसलिए वह भक्तों के ऊपर आई हर एक विपदा को पलभर में खत्म कर देते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति हर दुख से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही भगवान की कृपा हमेशा बनी रही हैं आज इसी कड़ी में हनुमान जन्मोत्सव पर युवा कांग्रेस के साथी बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम आरती उतारकर प्रसादी वितरण की उक्त कार्यकर्म में मंदिर के महंत के साथ अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे उक्त कार्यकर्म में यू. का के तरुण मंडलोई सोनू वर्मा जीतू देवड़ा धनसींह चौहान मनीष चौहान प्रदीप सोनी जोनी कसेरा गोलू वाणी सुनील तोमर धीरेन् चौहान नितिन भिंडे जुवान डुडवे प्रकाश पटेल लछमण चौहान सुरेश चौहान राहुल चौहान करमसिह मंडलोई आदि कार्यकर्ता एवम श्रद्धालु उपस्थित थे

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |