Ad2

जिला चिकित्सालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

अलीराजपुर आज दिनांक को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर मैं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क जांच निशुल्क उपचार एवं निशुल्क दवाई वितरण की गई जिसमें विभिन्न चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में आए ग्रामीण हितग्राहियों को की जांच कर परामर्श दिया गया एवं निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई आज के इस अमृत महोत्सव में मनोरोग चिकित्सक हृदय रोग चिकित्सक स्त्री रोग चिकित्सक विशेषज्ञ नाक कान एवं गले के डॉक्टर आयुष विभाग के समस्त चिकित्सक क्षय रोग की स्क्रीनिंग नेत्र रोग विशेषज्ञ कुष्ठ रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे इस पूरे कार्यक्रम में साथियाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को परामर्श एवं उपचार के लिए इस मेले में लाया गया एवं सभी की सिकल सेल एनीमिया की जांच ज करवाई गई एवं साथिया उन्हें भी स्वयं स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं सिकल सेल एनीमिया की जांच हीमोग्लोबिन की जांच एवं आंखों की जांच करवाई

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |