Ad2
Banner1

हनुमान जन्मोत्सव पर युवा कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा पाठ

आलीराजपुर युवा कांग्रेस के युवा साथियों ने बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर किया हनुमान चालीसा का पाठ पूजा एवम आरती कर प्रसादी वितरण किया

मंदिर के पुजारी महंत श्रीघनश्याम दास महाराज ने बताया कि यह मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में आए हर कष्ट और भय से छुटकारा मिलता है। तुलसी दास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में बजरंगबली की शक्तियों का वर्णन है

आज के दिन पवनपुत्र हनुमान की विधि-विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करने से जल्द फलों की प्राप्ति होती है। इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के अलावा मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि भगवान हनुमान ही एकलौते ऐसे देवता है जो प्रथ्वी पर वास करते हैं। इसलिए वह भक्तों के ऊपर आई हर एक विपदा को पलभर में खत्म कर देते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति हर दुख से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही भगवान की कृपा हमेशा बनी रही हैं आज इसी कड़ी में हनुमान जन्मोत्सव पर युवा कांग्रेस के साथी बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम आरती उतारकर प्रसादी वितरण की उक्त कार्यकर्म में मंदिर के महंत के साथ अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे उक्त कार्यकर्म में यू. का के तरुण मंडलोई सोनू वर्मा जीतू देवड़ा धनसींह चौहान मनीष चौहान प्रदीप सोनी जोनी कसेरा गोलू वाणी सुनील तोमर धीरेन् चौहान नितिन भिंडे जुवान डुडवे प्रकाश पटेल लछमण चौहान सुरेश चौहान राहुल चौहान करमसिह मंडलोई आदि कार्यकर्ता एवम श्रद्धालु उपस्थित थे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |