Ad2

हनुमान जन्मोत्सव पर युवा कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा पाठ

आलीराजपुर युवा कांग्रेस के युवा साथियों ने बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर किया हनुमान चालीसा का पाठ पूजा एवम आरती कर प्रसादी वितरण किया

मंदिर के पुजारी महंत श्रीघनश्याम दास महाराज ने बताया कि यह मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में आए हर कष्ट और भय से छुटकारा मिलता है। तुलसी दास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में बजरंगबली की शक्तियों का वर्णन है

आज के दिन पवनपुत्र हनुमान की विधि-विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करने से जल्द फलों की प्राप्ति होती है। इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के अलावा मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि भगवान हनुमान ही एकलौते ऐसे देवता है जो प्रथ्वी पर वास करते हैं। इसलिए वह भक्तों के ऊपर आई हर एक विपदा को पलभर में खत्म कर देते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति हर दुख से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही भगवान की कृपा हमेशा बनी रही हैं आज इसी कड़ी में हनुमान जन्मोत्सव पर युवा कांग्रेस के साथी बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम आरती उतारकर प्रसादी वितरण की उक्त कार्यकर्म में मंदिर के महंत के साथ अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे उक्त कार्यकर्म में यू. का के तरुण मंडलोई सोनू वर्मा जीतू देवड़ा धनसींह चौहान मनीष चौहान प्रदीप सोनी जोनी कसेरा गोलू वाणी सुनील तोमर धीरेन् चौहान नितिन भिंडे जुवान डुडवे प्रकाश पटेल लछमण चौहान सुरेश चौहान राहुल चौहान करमसिह मंडलोई आदि कार्यकर्ता एवम श्रद्धालु उपस्थित थे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!