ईद के त्योहार को लेकर मुस्लिम जनप्रतिनिधियों की पुलिस अधीक्षक से चर्चा हुई
अलीराजपुर:- ईद के त्योहार को लेकर मुस्लिम जनप्रतिनिधियों की पुलिस अधीक्षक से चर्चा हुई, पुलिस अधीक्षक ने ईद की अग्रिम बधाई दी एवं साथही त्योहर पर साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये रखकर मनाये जानें की अपील की , मुस्लिम जनप्रतिनिधियों से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा आगामी ईद के त्योहर के दौरान अलीराजपुर की परम्परागत तासीर के उसके अनुसार जिले में एकता बनाये रखनें में सहयोग करनें की बात कही गई , शहरकाजी व अन्य मुस्लिम जनप्रतिनिधियों ने भी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर प्रभारी शहरकाजी श्री सैयद हनीफ मिया, पूर्वसदर श्री साबीर बाबा, सदर श्री शाहीद मकरानी, कब्रस्तान सदर श्री शाबीर शेख, सीराज तनहा, डा0 शकील शेख एवं पत्रकार जूबेर निजामी उपस्थित थे।