Ad2
Banner1

विधायक मुकेश पटेल ने सोण्डवा तहसील के गांव साकडी और कोसारिया में 85 लाख रूपये से अधिक की लागत के दो पुलों का भूमिपूजन वृद्धजनों से करवाया

आलीराजपुर। हर ग्राम पंचायत के सभी फलियों में सड़क, बिजली, और पेयजल सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मै प्रतिबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा। हर गांव और हर फलिये में पेयजल, सडक, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। जिन गांवों में पेयजल के लिए टैंकर उपलब्ध नहीं है उन गांवों में भी आगामी समय में पेयजल टैंकर दिया जाएगा। ये बात अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर की सोण्डवा तहसील के ग्राम साकडी और कोसारिया में 85 लाख 55 हजार रूपए की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित होने वाले ग्राम सकडी में 41.60 लाख और कोसारिया में 43.95 लाख की लागत के पुल के भूमिपूजन के दौरान कही। इन दोनो पुल का भूमिपूजन विधायक पटेल द्वारा ग्राम के वृद्धजनों से करवाया गया।

इस दौरान विधायक पटेल ने कहा प्रदेश सरकार को जिले के विकास कार्यो को प्राथमिकता देना चाहिए। कोविड-19 कोरोना महामारी संक्रमण के कारण जिले में पिछले दो साल से विकास कार्य ठप पड गए है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी समाजजनों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार को प्राथमिकता के साथ विकास कार्य की और ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि जिले में कोरोना के चलते आदिवासी किसान और मजदूर वर्ग बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है, इनके विकास कार्यो के लिए विशेष आर्थिक पैकेज सरकार द्वारा तुरंत घोषित करने की मांग विधायक पटेल ने की।

इस दौरान मोहन निंगवाल ब्लॉक अध्यक्ष सोंडवा ग्राम सकडी से मुकाम जमरा, खुमला भाई, आरम, चूरसिंह, घीरमसिंह, पटेल, जमसिंह, वेस्ता कोसारिया से सुरतान मोरी, रूपला मोरी, दुर्सिया, हरदास, दिलू, केवजिया, सगा, खिमजी, अरविन, कमलेश डावर, राहुल भयडिया, राहुल ठहराव सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |