Ad2
Banner1

विधायक मुकेश पटेल ने सोण्डवा तहसील के गांव साकडी और कोसारिया में 85 लाख रूपये से अधिक की लागत के दो पुलों का भूमिपूजन वृद्धजनों से करवाया

आलीराजपुर। हर ग्राम पंचायत के सभी फलियों में सड़क, बिजली, और पेयजल सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मै प्रतिबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा। हर गांव और हर फलिये में पेयजल, सडक, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। जिन गांवों में पेयजल के लिए टैंकर उपलब्ध नहीं है उन गांवों में भी आगामी समय में पेयजल टैंकर दिया जाएगा। ये बात अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर की सोण्डवा तहसील के ग्राम साकडी और कोसारिया में 85 लाख 55 हजार रूपए की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित होने वाले ग्राम सकडी में 41.60 लाख और कोसारिया में 43.95 लाख की लागत के पुल के भूमिपूजन के दौरान कही। इन दोनो पुल का भूमिपूजन विधायक पटेल द्वारा ग्राम के वृद्धजनों से करवाया गया।

इस दौरान विधायक पटेल ने कहा प्रदेश सरकार को जिले के विकास कार्यो को प्राथमिकता देना चाहिए। कोविड-19 कोरोना महामारी संक्रमण के कारण जिले में पिछले दो साल से विकास कार्य ठप पड गए है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी समाजजनों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार को प्राथमिकता के साथ विकास कार्य की और ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि जिले में कोरोना के चलते आदिवासी किसान और मजदूर वर्ग बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है, इनके विकास कार्यो के लिए विशेष आर्थिक पैकेज सरकार द्वारा तुरंत घोषित करने की मांग विधायक पटेल ने की।

इस दौरान मोहन निंगवाल ब्लॉक अध्यक्ष सोंडवा ग्राम सकडी से मुकाम जमरा, खुमला भाई, आरम, चूरसिंह, घीरमसिंह, पटेल, जमसिंह, वेस्ता कोसारिया से सुरतान मोरी, रूपला मोरी, दुर्सिया, हरदास, दिलू, केवजिया, सगा, खिमजी, अरविन, कमलेश डावर, राहुल भयडिया, राहुल ठहराव सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।     |