Ad 1

कलेक्‍टर सभागृह में आगामी त्‍यौहारों को लेकर हुई बैठक। बैठक में सभी सम्‍प्रदाय के गणमान्‍य नागरिक हुये उपस्थित

अलीराजपुर:- दिनांक 28.04.2022 को जिला कलेक्‍टर कार्यालय स्थित सभागृह में आगामी त्‍यौहारों ईद-उल-फितर, परशुराम जयंति एवं अक्षय तृतीया को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से श्री राधवेन्‍द्र सिंह कलेक्‍टर अलीराजपुर, श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, एसडीएम अलीराजपुर, नगर पालिका सीएमओ आदि राजस्‍व एवं पुलिस के अधिकारीगण सहीत कस्‍बा अलीराजपुर के करीबन 45-50 गणमान्‍य नागरिक (समाज प्रमुख, धर्म प्रमुख) एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आगामी त्‍यौहार शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारें एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जानें को लेकर विस्‍तृतरूप से चर्चा की गई। आयोजित बैठक में कलेक्‍टर अलीराजपुर श्री राधवेन्‍द्र सिंह एवं श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर के द्वारा शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी गणमान्‍य नागरिकों का स्‍वागत करते हुए, आगामी समय में आयोजित ईद-उल-फितर, परशुराम जयंति एवं अक्षय तृतीया पर्व को साम्‍प्रदायिक सौहार्द्र, प्रेम भावना से मनाने हेतु अपील की तथा उपस्थित गणमान्‍य नागरिकों से परिचय के साथ उनसे सुझाव प्राप्‍त किये गये। 

पश्‍चात पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा सभी गणमान्‍य नागरिकों से आगामी त्‍यौहार हर्ष उल्‍लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जानें की अपील करते हुये कहा, कि सभी समाज के प्रमुख गणमान्‍य प्रतिनिधिगण आपस में समन्‍वय बनाये रखनें हेतु आव्‍हान किया गया तथा छोटी मोटी घटना हो तो पर धैर्य रखें, बहुत सी घटनाएं धैर्य खोने से होती है, त्‍यौहार भाईचारा, एकरूपता से मनाये व ईद-उल-फितर, परशुराम जयंति एवं अक्षय तृतीया पर्व शांतिपूर्वक मनाया जावे। सोशल मिडिया पर जिला स्‍तर एवं संभाग स्‍तर पर निगाह रखी जा रही है, सोशल मिडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मिडिया पर कमेंट, पोस्‍ट आदि की सूचना प्राप्‍त होने पर तत्‍काल कार्यवाही की जाती है, सोशल मिडिया पर कोई घटना या पोस्‍ट चल रही हो तो उसे सबसे पहले उसका पता ज्ञात करें सही है अथवा नहीं, उसे वेरिफाय करें। बिना सत्‍यता जानें, उसे आगे नहीं बढाये, पोस्‍ट नहीं करें। परिवार के मुखिया अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाये, जिसमें वे युवाओं को साथ बैठाकर समझाएं, उनके मोबाईल में वे क्‍या कर रहे है, उनके फेसबुक, वाट्सअप व इंस्‍टाग्राम आदि ऐप को लेकर उनसे चर्चा करे।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आगामी त्‍यौहारों को लेकर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सम्‍पूर्ण रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसके तहत ही आसूचना संकलन को मजबूत किया गया है, लगातार फिक्‍ट पाईण्‍ट चैकिंग, नाईट पेटोलिंग, बार्डर चैकिंग, छतों पर चैकिंग की जा रही है तथा सोशल मीडिया पर निगाह रखी जा रही है।

कलेक्‍टर श्री राधवेन्‍द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्‍यौहारों को लेकर राजस्‍व एवं पुलिस टीम के सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर चाकचौबन्‍द व्‍यवस्‍था की रणनीति बना ली गई है। जो भी शांतिव्‍यवस्‍था को प्रभावित करनें की कोशिश करेगा, ऐसे असामाजिक तत्‍व पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावेगी, किसी भी स्‍तर पर जिले की शांति व्‍यवस्‍था के साथ समझौता नहीं किया जावेगा। अधिकारीद्वय ने आगामी त्‍यौहारों को लेकर सभी उपस्थित गणमान्‍य नागरिकों को अग्रिम बधाई देते हुये शांतिपूर्वक त्‍योहार मनाकर जिले के लिये मिसाल पेश करनें की अपील की गई, इस पर उपस्थित सभी सम्‍प्रदाय के गणमान्‍य नागरिकों के द्वारा आगामी त्‍योहार आपसी भाईचारें के साथ शांतिपूर्ण मनाये जानें हेतु प्रशासन को भरौसा दिलाया।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |