Ad2

कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में नही रुकेंगे विकास कार्य: विधायक श्रीमती सुलोचना रावत

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

विधायक निधि से वितरित किये टेंकर

कट्ठीवाड़ा। क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने विधायक निधि से चार गांवों में पानी के टैंकर का वितरण किया गया। कट्ठीवाड़ा मण्डल अध्यक्ष एवं हवेलीखेड़ा सरपंच सुनील कनेश ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल नानी बढ़ोई, मोटी बढ़ाई, अम्बार एवं इंडलावत ग्राम पंचायतों में टेंकर वितरित किये गए है एवं शीघ्र ही हवेलीखेड़ा, बैज, कवछा, खामड़खा, घोड़ियादरा एवं जम्बानिया में भी टेंकर दिए जायँगे। विधायक श्रीमती रावत ने बताया कि कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के विकास के लिए श्रीमती रावत क्षेत्र की जनता के सदैव साथ हैं।

श्रीमती रावत ने बताया कि शीघ्र ही कट्ठीवाड़ा को पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर एवं क्षेत्र की जनता को रोजगार के नए आयाम प्राप्त होंगे। श्रीमती रावत ने बताया कि शीघ्र च.शे. आजादनगर से कट्ठीवाड़ा का मार्ग सुगम हो जायेगा एवं वन क्षेत्र में भी सड़क का कार्य आरम्भ हो जायगा। टेंकर वितरण कार्यक्रम में जोबट विधायक श्रीमत सुलोचना रावत, युवा नेता विशाल रावत, मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश, सरपंच पति रत्तीलाल तोमर, सरपंच नरेश भाई, सरपंच दिनेश माल्या आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |