Ad2
Banner1

कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में नही रुकेंगे विकास कार्य: विधायक श्रीमती सुलोचना रावत

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

विधायक निधि से वितरित किये टेंकर

कट्ठीवाड़ा। क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने विधायक निधि से चार गांवों में पानी के टैंकर का वितरण किया गया। कट्ठीवाड़ा मण्डल अध्यक्ष एवं हवेलीखेड़ा सरपंच सुनील कनेश ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल नानी बढ़ोई, मोटी बढ़ाई, अम्बार एवं इंडलावत ग्राम पंचायतों में टेंकर वितरित किये गए है एवं शीघ्र ही हवेलीखेड़ा, बैज, कवछा, खामड़खा, घोड़ियादरा एवं जम्बानिया में भी टेंकर दिए जायँगे। विधायक श्रीमती रावत ने बताया कि कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के विकास के लिए श्रीमती रावत क्षेत्र की जनता के सदैव साथ हैं।

श्रीमती रावत ने बताया कि शीघ्र ही कट्ठीवाड़ा को पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर एवं क्षेत्र की जनता को रोजगार के नए आयाम प्राप्त होंगे। श्रीमती रावत ने बताया कि शीघ्र च.शे. आजादनगर से कट्ठीवाड़ा का मार्ग सुगम हो जायेगा एवं वन क्षेत्र में भी सड़क का कार्य आरम्भ हो जायगा। टेंकर वितरण कार्यक्रम में जोबट विधायक श्रीमत सुलोचना रावत, युवा नेता विशाल रावत, मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश, सरपंच पति रत्तीलाल तोमर, सरपंच नरेश भाई, सरपंच दिनेश माल्या आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     अलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज सामूहिक रूप से फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च शनिवार पंचमी को करेगा…     |         |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |