अज्ञात शव मिलने से फेली सनसनी, वृद्ध व्यक्ति का शव यहां मिला, मामला हत्या का
अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ के ग्राम आम्बी में एक वृद्ध व्यक्ति का शव खेत में मिला जिसकी सुचना उदयगढ़ थाने को मिली सुचना मिलते ही उदयगढ़ थाना प्रभारी ने। जगन्नाथ चावड़ा को मोके पर भेजा पुलिस मोके पर पहुंच कर शव कि शिनाख्त में जुटी है मामला उदयगढ़ के आम्बी का है मृतक को आम्बी में कोई नहीं जानता फिलहाल पुलिस जगन्नाथ चावड़ा ने सोसल मीडिया के माध्यम से शव का फोटो वाटसाप पर डालकर शिनाख्त करने की कोशिश की है फिलहाल अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है
आपको बता दें मृतक के सर पर गहरी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं जिससे यह साफ दिखाई दे रहा है की यह हत्या है बाकी पुलिस जांच कर रही है।
नोट- यदि मृतक को कोई जानता हो तो उदयगढ़ थाने पर सम्पर्क करे।
📲9424432636