बाईक फिसलने से हुई इलाज के दोरान मौत, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है
आदील मकरानी की रिपोर्ट✍🏻
जोबट के समीप ग्राम रामपुरा आलीराजपुर मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार व्यक्ती का बाइक फिसलने से दुर्घटना मे इलाज कै दोराना अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी पुलिस ने मोके पर पहुच कर 108 द्वारा जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसे आलीराजपुर रेफर किया गया जहा आलीराजपुर हॉस्पिटल में व्यक्ति की मौत हो गई है बाइक क्रमांक mp13 ew1405 है उज्जैन आरटीओ में रजिस्ट्रेशन है बाईक ओनर का नाम अजीज पिता निजाम शाह तालाब की पाल खाचरोद आ रहा है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया हे खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।