उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नवीन शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा द्वारा प्राचार्य. डा. भूपेन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान के तहत सोण्डवा के तीन विद्यालयों का भ्रमण किया गया। महाविद्यालय के प्रो. सायसिंग अवास्या एवं डॉ प्रिया बघेल द्वारा कन्या शिक्षा परिसर, सोण्डवा, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोण्डवा एवं शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, सोडवा का भ्रमण कर विद्यार्थियों, अभिभावको एवं शिक्षकों से मुलाकात की व नवीन सत्र में विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश कि लिए प्रोत्साहित किया।
प्रवेश से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं आवेदन पंजीकरण, ई- सत्यापन एवं विषय चयन से अवगत कराया गया। नवीन शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न प्रावधानों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलायी जाने वाली विभिन्न हितग्राही योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्य को नवीन शिक्षा नीति-2020 से संबंधित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका *’नई शिक्षा नई उड़ान’* भेट की गई