SDOP जोबट नीरज नामदेव का साइबर अपराध रोकने अनूठा नवाचार
जोबट से शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻
अलिराजपुर: नवागत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव ने कार्यभार सम्भालते ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नवाचार प्रारम्भ किए हैं इसी कड़ी में सभी थानो में साइबर अपराधो पर नियंत्रण हेतु दृष्टव्य स्थानो पर जागरूकता पोस्टर लगाये गए हैं जिसमें थाना आने वाले आगंतुकों को चित्रों के माध्यम से समझाया गया है की उन्हें क्या करना है क्या नही ।जोबट की जनता ने उनके इस नवाचार की काफ़ी प्रशंसा की है ।
ग़ौरतलब है कि ज़िला अलिराजपुर आदिवासी बाहुल्य ज़िला है एवम शिक्षा का प्रतिशत काफ़ी कम है ,भोलिभाले आदिवासी जनसमुदाय को आसानी से धोखा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जाता है तथा इन्हें सायबर अपराधियों द्वारा धोखा देकर इनके पैसों पर चपत लगा दी जाती है।ऐसे ने SDOP नीरज नामदेव ने सायबर अपराधों पर कमी लाने अनूठा प्रयोग किया है ,नीरज नामदेव के इस अभिनव नवाचार को काफ़ी सराहना मिल रही है। आने वाले दिनो में जनसमुदाय को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने वृहद स्तर पर कार्य किया जाएगा ।