इस हेतु आमंत्रण पत्र गाजे बाजे के साथ घर घर बांटे गए
अलीराजपुर(निप्र)- स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती महोत्सव के आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय करने के संबंध में समाज अध्यक्ष राजेश सिंह चंदेल की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप भवन पर सभा रखी गई थी l जिसमें सर्वसम्मति से दिनांक 28 मई शनिवार को आयोजन ४ :00 बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के समक्ष पूजन व दीप प्रज्जवलन उपरांत भव्य शोैर्ययात्रा श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई, महाराणा प्रताप (समाज) भवन पर पहुंचेगी एवं मूर्ति अनावरण ५.०० बजे होगा तथा सांय ६ बजे होली ग्राउंड संस्कार कालोनी आलीराजपुर पर चल समारोह सभा में परिवर्तित होगा। जिसमें महाराणा प्रताप जी की शौर्य व वीरगाथा एवं समाज की वर्तमान स्थिति के संबंध में अध्यक्षीय व अतिथियों का उद्बोधन तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया जायेगा l सांयकाल में स्नेह भोज समाज बंधु हेतु रखा गया है l कार्यक्रम में समाज बंधु पारंपरिक क्षत्रिय वेशभूषा में व महिलाएं राजपूताना परिधान में शिरकत करेगी l
समाज के सभी अनुसांगिक सामाजिक संगठनों के सदस्यों से दायित्वों का निर्वहन का आग्रह कियाl कार्यक्रम की व्यवस्था के संबंध में समिति का भी गठन किया गयाl समाज पदाधिकारी मीडिया संयोजक उमेश सिंह वर्मा (कछवाह) और आशीष सिंह वाघेला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्र गौरव “वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी” की जयंती पर भव्य समारोह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के ठिकानों से विभिन्न राजपूत संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के आतिथ्य में सपन्न होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
राजवर्धनसिंहजी “दत्तीगाँव” (केबिनेट मंत्री, म.प्र.शासन),
विश्वनाथ प्रतापसिंहजी “रेटा”(राष्ट्रीय संयोजक, जय राजपूताना संघ-जयपुर) ,
जयपालसिंह जी चावड़ा (अध्यक्ष- इन्दौर विकास प्राधिकरण),
सुरेशजी भदौरिया (संचालक, इन्डेक्स कॉलेज, इन्दौर),
मोहनसिंहजी सेंगर (व्यवसायी एवं समाजसेवी),
श्रवणसिंहजी चावड़ा (युवा अध्यक्ष अ.भा.क्ष. महासभा-इन्दौर),
जयवर्धनसिंहजी “राघौगढ़” (पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र.शासन),
दुलेसिंहजी राठौर (अध्यक्ष-अ.भा.क्ष. महासभा, इन्दौर),
विजयसिंहजी परिहार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-प्र.मा. कृत्रिय महासभा),
अजयसिंहजी नरुका (सभापति, इन्दौर नगर निगम)
रतनसिंहजी राजपुत (संयोजक चेतना गण्डल, इन्दौर)
डॉ. सत्या कॅवर सोलंकी सा.योनी सेवा
भेरूसिंहजी चौहान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ.भा.स.महासभा) के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित होगा। समाज अध्यक्ष राजेश सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर, आरती सोलंकी व सचिव राहुल सिंह परिहार ने जिले के स्वजाति संगठन के सदस्यों से समस्त क्षत्रिय राजपूत समाज की एकता एवं अखण्डता को सशक्त करने हेतु सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील की गई l समाजजनों ने गाजे बाजे के समाज के सदस्यों के घर घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे।