अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा विर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 482 प्राकट्य उत्सव 1जुन को मनाया जाएगा
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ जिला अलीराजपुर द्वारा प्रथम बार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 482 वा प्राकट्य उत्सव दिनांक 1 जून 2022 बुधवार को मनाया जा रहा है, आयोजन निमित शौर्ययात्रा चल समारोह पंचमुखी हनुमान मंदिर से एम.जी. मार्ग होते हुवे, श्रीनाथ गार्डन पर सम्पन्न होगी।
रास्ते मे भारत का गौरव वीर योद्धा टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर अथितियों द्वारा माल्यार्पण किया जावेगा।
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* महाराज साहेब एवं माननीय मंत्री राजवर्धनसिंह “दत्तीगांव” मध्यप्रदेश शासन उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग व प्रभारी मंत्री अलीराजपुर, *विशेष अतिथि* महाराजा साहेब तुषारसिंह (बाबासाहेब), राणा साहेब दिग्विजयसिंह जी स्टेट कट्ठीवाड़ा, राणा साहेब सज्जन सिंहजी स्टेट बखतगढ़, ठाकुर साहेब कीर्तिसिंह ठिकाना बोरी, ओर विशेष आग्रह पर स्टेट लिमडी से ठा. साहेब शिवराजसिंह, स्टेट डही से श्रीमंत राजा साहेब भानुप्रतापसिंह की उपस्थिति आयोजन को गौरवपूर्ण बनाईगी।
यह आयोजन क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा प्रथम बार किया जा रहा है। यह आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि इतनी बड़ी सँख्या में राजा महाराजाओ की आलीराजपुर नगर में पहली बार आगमन होगा, ओर साथ ही आलीराजपुर जिले के समस्त राजपूत स्टेट आलीराजपुर, स्टेट कट्ठीवाड़ा, स्टेट बखतगढ़, स्टेट डही, ठिकाना कलिखेतर, ठिकाना बोरझाड, ठिकाना कन्धा, ठिकाना उंडवा ओर अन्य इस आयोजन में उपस्थित होंगे।