Ad2
Banner1

चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों, बालिकाओं, को स्वच्छता के साथ माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खुल कर पूछो खुल कर जानो

अलीराजपुर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अलीराजपुर के ग्रामीणों में माहवारी प्रबंधन समुचित ज्ञान को लेकर किशोरियों के साथ-साथ उनके माता-पिताओं के बीच समुचित जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर नारा लेखन एवं निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| महावारी नही कोई भार है, यह तो प्रकृति का उपहार है थीम पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई । जिसके माध्यम से समुदाय के बीच माहवारी स्वच्छता के विषय पर एक व्यापक जागरूकता पैदा होगी साथ ही साथ लोग मिथक से दूर हटेंगे और माहवारी के दौरान क्या करें क्या ना करें जैसे विषयों पर जागरूक हो सकेंगे।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति से प्रशिक्षक एवं परामर्शदाता के द्वारा समस्त साथिया एव किशोर किशोरियों को जानकारी दी

ताकि महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवार में रहने वाले सभी सदस्यों को किशोरियों की समस्या एवं उनके निदान के बारे में वह वैज्ञानिक तरीके से जागरूक हो एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों मिथक इत्यादि को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके। चित्र एवं वीडियो के माध्यम से किशोरियों एवं महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली समस्या समाधान एवं उनके समुचित निपटान तथा समाज में व्याप्त मिथक को लेकर जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत कहानी के माध्यम से किशोरियों के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य जैसे माता-पिता भाई आस-पड़ोस के लिए भी संदेश है, की महावारी से सभी अवगत रहें, उन्हें हौसला दे कि यह एक बीमारी नहीं बल्कि प्राकृतिक क्रिया है।चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम में ग्राम स्तर साथियों के सहयोग से बच्चियों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से माहवारी के दौरान होने वाली समस्या एवं उसके निदान के विषय पर बड़ा स्पष्ट संदेश दिया। नारा लेखन किया गया इस के पश्चात् माहवारी के समय महिलाओं एवम लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव के विरोध स्वरूप कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने हाथ मे रेड डाट बनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक साहिल खान ,सुनीता किराड़ , विमला अजनार ,हिना मकरानी जिला समन्वयक भूपेन्द्र मंडलोई परियोजना समन्वयक शाकिर खान , सुरेश कुमार यूनिसेफ उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |