Ad2

आरईएस विभाग की उदासिनता से जिले में हो रहे घटिया किस्म के निर्माण कार्य

विधायक पटेल ने तालाब, चैक डेम निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

आलीराजपुर:- पंचायत ग्रामीण विभाग के अन्तर्गत स्वीकृत तालाब, चैक डेम, स्टाप डेम सहित सभी निर्माण कार्यो में आरईएस विभाग द्वारा निर्माण की सामग्री घटिया किस्म की लगाई जा रही हैं और किसी भी निर्माण कार्यो में काली गिट्टी का उपयोग नही किया जाकर बड़े-बड़े बोल्टर (पत्थर) का उपयोग किया जा रहा है। विधायक मुकेेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गत रविवार को क्षेत्र भ्रमण के द्वौरान विकास खण्ड अलीराजपुर के ग्राम अजंदा में आरईएस विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें यह पाया गया कि निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं और स्थानिय ग्रामीणजन ने भी इन निर्माण कार्यो के सबंध में विधायक पटेल को शिकायत की गई है कि कार्य एजेंसी आरईएस होते हुए भी अन्य बिना किसी आधार के प्रायवेट ठेकदारो को मनमानी तरीके से ईई आरईएस अलीराजपुर द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। संबंधित उप यंत्री, सहायक यंत्री द्वारा भी चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण प्रायवेट ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुणवत्ताहीन व घटिया किस्म के निर्माण कार्य होने से शासकीय कार्य में वित्तीय अनियमित्ता की जा रही है। साथ ही विधायक पटेल ने बताया कि विगत दिनांक सोण्डवा क्षेत्र के ग्राम बेजड़ा में आरईएस विभाग द्वारा तालाब का निर्माण मजदूरों के बजाय मषीनो (जेसीबी, पोखलेन) द्वारा कराया जाने के संबंध में स्थानिय ग्रामीणो द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री और जनसुनवाई में आवेदन दिया जाकर षिकायत की गई थी । जिस पर जिला प्रषासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। इससें यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रषासन द्वारा भी घटिया किस्म और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा है। विधायक पटेल ने शासन से मांग की है कि जिले में आरईएस विभाग द्वारा निर्माण कराए गये सभी कार्यो की जांच की जावे और संबंधित ईई, सहायक यंत्री और उपयंत्री के खिलाफ शासकीय कार्यो में वित्तीय अनियमित्ता किये जाने की कार्यवाही की जावे ।

भूमिपूजन में जनप्रतिनिधियों को अनदेखा किया जा रहा हैं

विधायक पटेल ने बताया है कि पंचायत ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत निर्माण कार्याे की कार्य एजेंसी आरईएस विभाग द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो की भूमिपूजन कार्यक्रमों में ईई द्वारा स्थानिय जनप्रतिनिधियों को नही बुलाया जाता है।

यहा तक की ग्राम पंचायत के सरपंच को भी इसकी जानकारी नहीं दी जाती है कि आपकी ग्राम पंचायत में आरईएस विभाग द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिले में इस प्रकार से कई निर्माण कार्य बिना जनप्रतिधियों की उपस्थिति के भूमिपूजन कर प्रारंभ करा दिये गए है। इस संबंध में जिला प्रषासन को संज्ञान में लेना चाहिए और यदि विभाग ने जनप्रतिनिधियों को नही बुलाया गया है या बिना जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये कार्य प्रारंभ करा दिये गए है तो ईई आरईएस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!