अलीराजपुर जिले के सोन्डवा थाना अन्तर्गत ग्राम आली कामत में कल रात्रि 8 बजे पटेल फलिया में कुत्ते के भौकनै की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ देखते ही देखते विवाद इतना बडगया की कुत्ते के मालिक चमकिया सोलंकी उम्र 70 वर्षीय की हत्या कर दी चमकिया शादी समारोह से लोटकर अपने गाव आ रहा था तभी पानसिह उम्र 50 वर्षीय का पालतु कुत्ता भौंकने लगा जिसे चमकिया ने कुत्ते को भगाने के लिए मारने दोडा जिससे आक्रोश में आकर पानसिह ने चमकिया को फालिये से हमला कर हत्या करदी
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह भी मोके पर पहुंचकर मोका मुआयना कर जांच के आदेश दिए आरोपी पान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।