Ad2

पर्यावरण दौड़ कार्यक्रम फतेह क्लब ग्राउंड में सम्पन्न किया, जिसमें आमजन एवं व्यवसायिक द्वारा भाग लिया

म प्र जन अभियान परिषद अलीराजपुर जिला अलीराजपुर एवं जिला प्रशासन के माध्‍यम से 05 जून 2022 को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विकासखण्‍ड / जिला मुख्‍यालय अलीराजपुर में पर्यावरण दौड (RUN FOR NATURE) कार्यक्रम फतेह क्‍लब ग्राउण्‍ड अलीराजपुर में सम्‍पन्‍न किया गया। पर्यावरण दौड़ कार्यक्रम में आमजन एवं व्‍यावसायिक धावको द्वारा भाग लिया जिसमें आमजन की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्‍थान डॉ नरेन्‍द्र मालवीय द्वितीय स्‍थान श्री अब्‍दुल कादीर चक्‍कीवाला तृतीय स्‍थान श्री संदीप भिन्‍डे रहे। इसी प्रकार व्‍यावसायकि 03 किमी की दौड में प्रथम स्‍थान श्री अंकित बामनिया द्वितीय स्‍थान श्री माहीर मकरानी तृतीय स्‍थान श्री प्रदीप भिन्‍डे रहे। बालिकाओं की दौड में प्रथम स्‍थान सुश्री सृजेती पंचोली एवं द्वितीय स्‍थान सुश्री ऋद्धि मूर्ति ने प्राप्‍त किया। 

पर्यावरण दौड कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि श्रीमति लक्ष्‍मी गामड अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर एव श्री आशुतोष दुबे राजस्‍व निरीक्षक नगरपालिका अलीराजपुर श्री अरविंद यादव सहायक निरीक्षक श्री संजय लाकरे श्री संतोष राठोर श्री राजकुमार अहिरवार तथा पतंजलि परिवार से श्री धमेन्‍द्र राठोर सेवानिवृत श्री अरूण गेहलोत श्री नारायण वर्मा श्री जितेन्‍द्र वाघेला

पर्यावरण दौड संचालन श्री दीपक जगताप जिला समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर ने किया। पर्यावरण दौड रेफरी श्री वेंकेटेश मूर्ति रहे। इसी परिप्रेक्ष्य में

वृक्षारेापण कार्यक्रम सुरेन्‍द्र उद्यान कुक्षी रोड अलीराजपुर में किया गया जहॉ पर श्री राघवेन्‍द्र सिंह कलेक्‍टर जिला अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर एवं अधिकारी गण तथा किराना एसोसिएशन अध्‍यक्ष श्री संतोष थेपडिया श्री एवं( उनकी टीम) दीपक जगताप जिला समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद अलीराजपुर कार्यालयीन श्री अजुर्न सिंह भिन्‍डे श्री विमल वर्मा प्रकाश मंडलोई आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |