आजादी अमृत महोत्सव के तहत “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर पृयावरण सहयोग सस्था दृवारा सहयोग गार्डन पर सफाई की गरी
अलीराजपुर सुबह 6बजे से सफाई अभियांंन चलाया गया ।सस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षीत दृवारा सभी सदस्यो को आजादी के 75वर्ष पुर्ण होने पर आगामी बरसात मे हर सदस्यो के दृवारा आम जन नागरिकों से 75 पौधे लगवाने का सकल्प दिलाया गया ।वही .उन्होने कहा कि प्रकृति से मनुष्य का प्राकृतिक संबंध है। प्रकृति पहले खुल कर देती है। देना उसका स्वभाव है।
दूसरी तरफ जब उसे लगता है लेने वाला पात्र, कुपात्र हो गया है अथवा पानी सिर के ऊपर से गुजर रहा है तो वो झटके में छीन भी लेती है।
देने में मां की भूमिका में होती है और छीनने में किसी क्रुर तानाशाह शासक की तरह उसका व्यवहार हो जाता है।अत हमे पृयावरण को बचाना है ।पृयावरण दिवस के इस कार्यक्रम मे हर वर्ष की तरह अरूण भाई गेहलोत की पुत्र वधु निधी आलोक गेहलोत के जन्मदिवस पर इस वर्षे भी सहयोग सस्था को 1100रूपये पृयावरण सहजने के लिये सस्था को दिये गये । इस अवसर पर सस्था के सदस्य : बालकृष्ण गुप्ता ,केलाश कमेडिया ,शिवा वाणी ,जानकिवल्लभ कोठारी , आशुतोष पचोली ,डा शकिल ,मनोज शूक्ला ,,गोविन्द जोशी ,राजू शाह ,अविनाश वाघेला ,ढोकलसिह ,रूपाल अरुण ,महिला ,राजमणी गुप्ता,सुरज जोशी ,निर्मला कोठारी पुष्पलता शाह , पृतिभा पचोली ,, सहित आदी का सहयोग सराहनिय रहा ।