ताज़ा खबर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथियों के द्वारा प्रयावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया By Juber Mohammad On Jun 5, 2022 282 🔊 ख़बर सुनें अलीराजपुर आज दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे स्टेशन ग्राम सेजा मे जिला अलीराजपुर में साथिया के माध्यम से पौधारोपण किया गया। साथ ही साथिया के माध्यम से घर-घर जाकर के पर्यावरण दिवस पर एक-एक पौधा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जिसमें उपस्थित मास्टर प्रशिक्षक साहील खान और सुनीता, किरण, आदि उपस्थित रहे। 282 Share