Ad2

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा थान सोण्डवा का मध्यरात्रि में किया औचक निरीक्षण

रात 12 बजे से 02 बजे तक थानें में उपस्थित होकर संपूर्ण थानें का किया निरीक्षण

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा जिलें की पुलिस की मुश्‍तैदी एवं चाकचौबंद व्यवस्था को और बेहतर एवं सुदृढ करनें के उद्देश्‍य से दिनांक 06 जून की मध्यरात्रि में थाना सोण्डवा आकस्मिकरूप से पहुंचकर संपूर्ण थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण रात्रि 12 बजे से 02 बजे तक चला, इस दौरान थाना सोण्डवा में रात्रि डयूटी में उपस्थित कर्मचारीगण उप निरीक्षक दिपसिंह हाडा, प्रआर सुरेष एवं आर दिनेष उपस्थित मिले। औचक निरीक्षण के दौरान निम्नानुसार थाना रिकार्ड का सूक्ष्मता से अवलोकन कर आवष्यक निर्देश दिये गये-

 थाना के जरायम रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा लंबित अपराधों के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये ।

हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर/फाईल का अवलोकन किया गया । निगरानी बदमाशों की नियमित रूप से चेकिंग करना पाया गया । निगरानी बदमाशों के गुजर-बसर की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये ।

समंस/वारंट रजिस्टर का अवलोकन किया गया। लंबित समंस/वारंटों की तामिली संतोषजनक पाई गई। लंबित समस्त वारंटों की तामिली हेतु इनके रिस्तेदारों, वकील एवं परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर तथा सोशल मिडिया के माध्यम से पतारसी कर तामिल की निर्देश दिये गये

फिडबैक रजिस्टर का अवलोकन किया गया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर को थाना की कार्यवाही से आगन्तुक कहां तक संतुष्ट हैं ? फिडबेक लेने के निर्देश दिये गये।

थाना की हवालात का निरीक्षण करते कोई बन्दी निरूद्ध नहीं पाया गया। हवालात में सी.सी.टी.व्ही. केमरा लगा होकर चालू हालत में पाया गया । हवालात की साफ-सफाई ठीक पाई गई।

मालखाने का निरीक्षण करते शस्त्र व्यवस्थित रूप से रखे हुए पाये गये। रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया गया। रिकार्ड रूम में आदर्श आचार संहिता के दौरान जमा कराए जा रहे सभी शस्त्रों को रखा जाना पाया। शेष बचे सभी शस्त्र तत्काल जमा कराने के निर्देश दिये गये।

पाईंट ड्यूटी पर लगे बल की चेकिंग करते बस स्टेण्ड-साकड़ी रोड़ पर आरक्षक 529 राकेश एवं आरक्षक 494 भेरूसिंह मय रायफल के मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाये गये, जिन्हें 500-500 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा आरक्षक 107 दिनेश निर्धारित गणवेश में नहीं होकर सिविल ड्रेस में पाया जाने से दण्डित किया गया ।

भवन रजिस्टर/फाईल का अवलोकन किया गया

फाईल में पत्राचार सिलसिलेवार नहीं लगे थे, जिसको सिलसिलवार करने के निर्देशित किया गया ।

 थाना परिसर, मालखाना, शस्त्रागार एवं कम्प्यूटर कक्ष में साफ-सफाई की आवश्‍यकता हैं, इसके लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जानकारी प्राप्त करते थानाक्षेत्र में कुल-108 मतदान केन्द्र होकर कुल-95 सामान्य एवं कुल-13 संवेदनषील मतदान केन्द्र होना बताया गया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि जिले में अमनचैन और कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति बेहतर बनी रहे तथा अपराधियों में खौफ के लिये आवश्‍यक है, कि जिले की पुलिस व्‍यवस्‍था मुश्‍तैद एवं चाकचौबंद रहे, इसी के मदेदनजर थाना सोण्‍डवा का औचक निरीक्षण किया गया है। आगे भी इसी प्रकार औचकरूप से किसी भी थाना/चौकी एवं पुलिस दफतरों का निरीक्षण किया जाना प्रस्‍तावित है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!