जाम है नाली, कहीं बारिश का पानी बढ़ा न दे परेशानी
नालियों की सफाई नहीं होने से स्थिति नारकीय, बरसात में होगी आफत
मानसून के मुहाने पर अब तक नहीं हुई सभी वार्ड की नालियों की साफ-सफाई
आलीराजपुर:- शासन के निर्देश के अनुसार नालों की साफ सफाई का काम बरसात के पहले होना अपेक्षित हैं। लेकिन उस दृष्टि से आलीराजपुर नगर पालिका द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही हैं। शहर के नाले कूड़ा कचरा, गाद से पूरी तरह से लबालब हो गए है। नालों की साफ सफाई की ओर नप प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही हैं। जिस कारण बरसात में शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। बरसात को कुछ ही दिन शेष हैं। अलीराजपुर नगर पालिका द्वारा शहर की सभी वार्ड की नाली की सफाई के लिए किसी भी तरह की हलचल नजर नहीं आ रही हैं। शहर के तकरिबन सभी नालियों में बड़े पैमाने पर गाद, कचरा जमा हुआ हैं। नालों की साफ सफाई के काम बरसात के पहले होना अपेक्षित हैं, लेकिन शहर के किसी भी नाले की साफ सफाई को आज तक शुरूआत नहीं हुई। सफाई के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही हैं। नगरपालिका बारिश को देखते हुए इनकी सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है। शहर के मुख्य नाले गंदगी से चौक होने की वजह से बारिश के मौसम में गली मोहल्लों में गंदा पानी भर जाने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। लोगों ने नगर पालिका को बारिश शुरू होने से पहले ही गंदगी से चौक हो रहे नाले नालियों की साफ- सफाई को लेकर कई बार सूचना भी दि गई । लेकिन सुनवाई न होने से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
बारिश का पानी से जलभराव होने से पनप जाएंगे मच्छर लोग हो जाएंगे परेशान, संक्रमण का खतराः
वार्ड के सभी गली मोहल्लों में बारिश में नाली का गंदा पानी भर जाने की वजह से मच्छर पनप जायेंगे, जिस वजह से लोगों का जीना हराम हो जाएगा। लोग डेंगू और मलेरिया आदि रोगों का शिकार ना हो । जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान देना चाहिये।