Ad2

“ऑपरेशन हेलो” के तहत 30 गुमे हुए मोबाईल ट्रेस कर लौटाई लोगों की खुशियां”

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो”अभियान की शुरूआत की गई

अलीराजपुर पुलिस की सॉयबर शाखा को संपूर्ण जिले में गुम हुये मोबाईलों के संबंध में आवेदन प्राप्त हुये थे। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बड़े स्तर पर मोबाईल गुम होनें संबंधी प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये।

सॉयबर पुलिस टीम को गुम मोबाईलों को खोजनें हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशानुसार अलीराजपुर सॉयबर पुलिस टीम के द्वारा आवेदकों के गुमें हुए मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु “ऑपरेशन हेलो” अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसमें पूर्व में 150 से भी ज्यादा मोबाईल ट्रेस किये जाकर आवेदकों को सूपूर्द किये गये थे।

इसी के अगले क्रम में मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर कुल 39 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 4,80,000/-रु. है। उक्त मोबाईल आवेदकों को बुलाकर उन्हें प्रदान किये गये।

मोबाईल प्राप्त आवेदकों के द्वारा इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुये अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना को पुलिस की अच्छी पहल करना बताया, जिसका उनके द्वारा स्वागत किया गया।

उक्त कार्य में अलीराजपुर की तकनीकी सायबर पुलिस टीम के सदस्य प्रआर. दिलीप चौहान, आर. विशाल धारवार एवं आर. प्रमोद भयडीया का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना के तहत कोई भी मोबाईलधारक मोबाईल गुम होनें की सूचना तुरंत अपनें निकटतम थानें पर सूचना देकर अपनें गुम मोबाईल के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकता है, यह अलीराजपुर पुलिस की एक अच्छी पहल है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |