Ad 1

अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन.मीटिंग में कंई महत्‍वपूर्ण मुददों पर चर्चा हुई

इरशाद मंसुरी के साथ ताहेर चाँदपुर वाला की रिपोर्ट ✍🏻
आयोजित बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई

आलीराजपुर/चांदपुर:- दिनांक 10.06.2022 को पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अंतर राज्य बॉर्डर मीटिंग का आयोजन थाना चांदपुर में किया गया। आयोजित बॉर्डर मीटिंग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सुश्री लक्ष्‍मी गामड, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस छोटा उदयपुर श्री ए0व्‍ही0काटेकर के नेतृत्‍व में ली गई।

आयोजित बॉर्डर मीटिंग के दौरान जिला अलीराजपुर एवं छोटा उदयपुर के सीमावर्ती थाना/चौकी प्रभारी जिसमें थाना प्रभारी चांदपुर उनि मोहनसिंह डावर, थाना प्रभारी सोरवा उनि योगेन्‍द्र मण्‍डलोई, थाना प्रभारी कटिठवाडा निरीक्षक मगनसिंह कटारा, थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक संतोष भारती, चौकी प्रभारी फूलमाल उनि रविन्‍द्र डांगी, चौकी प्रभारी छकतला उनि अजय वास्‍कले तथा इसी प्रकार छोटा उदयपुर गुजरात राज्‍य के थाना प्रभारी छोटा उदयपुर निरीक्षक वानराज कामलिया, थाना प्रभारी रंगपुर उनि एन0एम0 भुरिया, थाना प्रभारी पानवड उनि एम0एच0 निसरता, थाना प्रभारी कवाट उनि सीएम0 एवं राजस्‍व विभाग से राजस्‍व निरीक्षक कटिठवाडा श्री संजय वसुनिया उपस्थित रहे।

आयोजित बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई

सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में अवैध शराब, अवैध हथियार व अन्‍य गतिविधियों में लिप्‍त बदमाशों पर निगरानी रखना तथा उन पर कार्यवाही करना,

सीमावर्ती चैक पोस्‍टों पर लगातार वाहनों की चैकिंग सघनता से करना,

सीमावर्ती ग्रामों के गुण्‍डा तत्‍वों पर लगातार निगाह रखी जाकर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करना,

फरार आरोपियों एवं वारण्‍टों की तामीली हेतु समन्‍वय स्‍थापित कर सूची का आदान प्रदान करना,

अलीराजपुर जिला एवं गुजरात राज्‍य के सीमावर्ती थानों की पुलिस के मध्‍य समन्‍वय स्‍थापित कर संयुक्‍तरूप से दबिश की कार्यवाही करना,

आवश्‍यक सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करना,

सीमावर्ती ग्रामों के लायसेंसीदारानों पर लगातार निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में नियमितरूप से पेटोलिंग की कार्यवाही करना।

सीमावर्ती थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों का संयुक्‍त वॉटसएप ग्रुप बनाना।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती ग्रामों के माध्‍यम से असामाजिक गतिविधियों पर निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्‍वों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के उदेश्‍य से जिला छोटा उदयपुर के सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ थाना चांदपुर में संयुक्‍तरूप से बॉर्डर मीटिंग का आयोजन रखा गया था। बॉर्डर मीटिंग में महत्‍वपूर्ण मुददों पर चर्चा होकर सहमति बनी है।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |