अलीराजपुर के आसपास संचालित ईंट भट्टे एवं फेक्ट्रीयों में जाकर बाल श्रम के विरूद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया है।
जिला ब्यूरो इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया
चाइल्डलाईन हेल्प नबंर 1098 जन साहस मजदुर हेल्प लाइन नंबर 18002000211 की जानकारी दी गई
अलीराजपुर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश अलीराजपुर श्री अभिषेक गोयल की उपस्थिति में विधिक सहायता प्राधिकरण श्रम विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्डलाईन ममता ;यूनिसेफ एवं जनसाहस के द्वारा संयुक्त रूप से अलीराजपुर के आसपास संचालित ईंट भट्टे एवं फेक्ट्रीयों में जाकर बाल श्रम के विरूद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया है।
इस अवसर पर श्रम निरीक्षक श्री रघुनाथ जमरा द्वारा बाल एवं किशोर श्रम ;प्रतिषेध एवं विनियमनद्ध अधिनियम 1986 श्री सीमोन सुलिया द्वारा विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क दी जाने वाली सहायता तथा श्री सुरेश कुमार ममता ;यूनिसेफ द्वारा बताया गया कि बाल श्रम निषेध दिवस के महत्व बताते हुए चाइल्डलाईन हेल्प नबंर 1098 जन साहस मजदुर हेल्प लाइन नंबर 18002000211 एवं 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कार्य पर नही रखने तथा उनके स्वास्थ्य विपरीत प्रभाव व बाल श्रम से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है। जनजागरण अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री लक्ष्मीनारायण नागर श्री पहाड़सिंह चैहान, कु प्रिती जमरा एवं श्रीमति ललिता एवं चाइल्डलाईन से जिला समन्वयक श्री महेन्द्र सस्तियाए श्री साधु सस्तिया श्री राड़िया पड़ीयार और जन साहस से श्री मो तफज्जुल चंदेरी जिला समन्वयक कुभारती सोलंकी उपस्थित रहे।