Ad2
Banner1

अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन.मीटिंग में कंई महत्‍वपूर्ण मुददों पर चर्चा हुई

इरशाद मंसुरी के साथ ताहेर चाँदपुर वाला की रिपोर्ट ✍🏻
आयोजित बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई

आलीराजपुर/चांदपुर:- दिनांक 10.06.2022 को पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अंतर राज्य बॉर्डर मीटिंग का आयोजन थाना चांदपुर में किया गया। आयोजित बॉर्डर मीटिंग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सुश्री लक्ष्‍मी गामड, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस छोटा उदयपुर श्री ए0व्‍ही0काटेकर के नेतृत्‍व में ली गई।

आयोजित बॉर्डर मीटिंग के दौरान जिला अलीराजपुर एवं छोटा उदयपुर के सीमावर्ती थाना/चौकी प्रभारी जिसमें थाना प्रभारी चांदपुर उनि मोहनसिंह डावर, थाना प्रभारी सोरवा उनि योगेन्‍द्र मण्‍डलोई, थाना प्रभारी कटिठवाडा निरीक्षक मगनसिंह कटारा, थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक संतोष भारती, चौकी प्रभारी फूलमाल उनि रविन्‍द्र डांगी, चौकी प्रभारी छकतला उनि अजय वास्‍कले तथा इसी प्रकार छोटा उदयपुर गुजरात राज्‍य के थाना प्रभारी छोटा उदयपुर निरीक्षक वानराज कामलिया, थाना प्रभारी रंगपुर उनि एन0एम0 भुरिया, थाना प्रभारी पानवड उनि एम0एच0 निसरता, थाना प्रभारी कवाट उनि सीएम0 एवं राजस्‍व विभाग से राजस्‍व निरीक्षक कटिठवाडा श्री संजय वसुनिया उपस्थित रहे।

आयोजित बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई

सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में अवैध शराब, अवैध हथियार व अन्‍य गतिविधियों में लिप्‍त बदमाशों पर निगरानी रखना तथा उन पर कार्यवाही करना,

सीमावर्ती चैक पोस्‍टों पर लगातार वाहनों की चैकिंग सघनता से करना,

सीमावर्ती ग्रामों के गुण्‍डा तत्‍वों पर लगातार निगाह रखी जाकर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करना,

फरार आरोपियों एवं वारण्‍टों की तामीली हेतु समन्‍वय स्‍थापित कर सूची का आदान प्रदान करना,

अलीराजपुर जिला एवं गुजरात राज्‍य के सीमावर्ती थानों की पुलिस के मध्‍य समन्‍वय स्‍थापित कर संयुक्‍तरूप से दबिश की कार्यवाही करना,

आवश्‍यक सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करना,

सीमावर्ती ग्रामों के लायसेंसीदारानों पर लगातार निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में नियमितरूप से पेटोलिंग की कार्यवाही करना।

सीमावर्ती थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों का संयुक्‍त वॉटसएप ग्रुप बनाना।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती ग्रामों के माध्‍यम से असामाजिक गतिविधियों पर निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्‍वों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के उदेश्‍य से जिला छोटा उदयपुर के सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ थाना चांदपुर में संयुक्‍तरूप से बॉर्डर मीटिंग का आयोजन रखा गया था। बॉर्डर मीटिंग में महत्‍वपूर्ण मुददों पर चर्चा होकर सहमति बनी है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |     अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।     |     आज इन इलाको मे छाऐगा अंधेरा रहेगी बीजली गूल, जाने 11 बजे से रात्री 8 बजे तक कहा कहा बंद रहेगी देखे बस एक क्लिक मे।     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |