बड़वानी/सेंधवा:- बड़वानी, हज कमेटी मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िला प्रभारी हाजी असलम शेख ने बताया कि बड़वानी जिले के हज कमेटी से 40 एवम प्राइवेट टूर से 10 हाजियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण सेंधवा के मोती बाग जमात खाने में बुधवार 15 जून सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जा रहा है, प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी हाजी अब्दुल गफ्फार खत्री महासचिव मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के चैयरमेन मुकीत खान सम्मिलित होंगे, इस मौके पर हज प्रशिक्षक भी उपस्थित होकर हाजियों को हज सम्बंधित प्रशिक्षण देंगे इस दौरान हाजियों को सूटकेस भी वितरित किये जायेंगे
बड़वानी से टीकाकरण हेतु जिला चिकित्सालय की टीम पहुंच कर टीकाकरण करेगी इस अवसर पर जिला मुस्लिम कमेटी के सदर इदरीस खान साहब,व बड़वानी से समाजसेवी आरिफ शेख, सादिक चंदेरी, हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहीम तिगाले एवं अन्य गणमान्य नागरिक व उलमा हज़रात मौजूद रहेंगे