थाना चंद्रशेखर आजाद नगर पर थाना प्रभारी की शराहनिह पहल
अख़लाक़ नवाबी के साथ फेजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
श्रीमान थाना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पर आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के चौकीदारों की मीटिंग थाना परिसर में ली गई जिसमें चौकीदारों को वरिष्ठ कार्यालयो से प्राप्त निर्देशों से अवगत करवाया और आदर्श आचार संहिता के बारे में निष्पक्ष रुप से कर्तव्यनिष्ठ होकर ड्यूटी करने एवं किसी भी प्रकार की सूचना जो पुलिस के संज्ञान में आना हो तत्काल सुचित करने हेतु निर्देशित किया गया ।एवं थाने के चौकीदारों का एक व्हाट्स एप ग्रुप अलग से बनाया गया। एवं नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत नशा नहीं करना प्रतिज्ञा दिलाई गईआज दिनांक 16/06/2022 को थाना चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम खेरियामाली में लोगो को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में अवगत करवाते हुए नशा मुक्ति के संबंध में समझाइश दी गई तथा नशा नहीं करने के संबंध में शपथ दिलवाई गई।