मेरा बूथ सबसे मजबूत, मेरा वोट कमल को: सुलोचना रावत
अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻
शीघ्र ही कट्ठीवाड़ा में बनेगा स्नातक डिग्री कॉलेज
कट्ठीवाड़ा। आपकी अपनी शिवराज सरकार ने सड़क, बिजली और पानी ये तीनों ही मूल बहुत सेवाओं को आपके द्वार तक पोहचाया है और आगे निरन्तर विकास कार्य किये जयंगे। कुछ ही दिनों को कट्ठीवाड़ा को जोड़ने वाली सभी सड़के बन कर तैयार हो जायँगी जिससे कि नगर के हर वर्ग को इसका फायदा पोहचेगा। हाईवे बनने से व्यापारी वर्ग एवं पर्यटकों का आवागमन कट्ठीवाड़ा में ओर अधिक बढ़ेगा जिससे कि सभी को फायदा पोहचेगा। ये बातें क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचन रावत ने आगामी ज़िला पंचायत चुनाव से संदर्भित बैठाक में कार्यकर्ताओं से कही।
बैठक में पूर्व विधायक माधवसिंह डावर ने भी अपनी बात रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ को सशक्त करने की बात कही। श्री डावर ने क्षेत्र की जनता एवं विशेष कर विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी सुनते हुए, कट्ठीवाड़ा में स्नातक डिग्री कॉलेज मंज़ूर होने की बात भी कही, जिसके बाद क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्कूल के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। श्री डावर ने कहा कि कट्ठीवाड़ा में कॉलेज बनने से विद्यार्थियों में नए ऊर्जा का प्रवाह होगा और पढ़ने के लिए दूसरे गांव या शहर में जाने की आवश्यकता नही रहेगी। किस दूसरे शहर में जा कर किराये पे मकान या कमरा ले कर रहने की एवं अन्य खर्चो की भी बचत होगी। श्रीमती रावत एवं श्री डावर ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने बूथ पर जम कर मेहनत करते हुए भजपा की जीत सुनिश्चित करने की भी बात कही। बैठक में जोबट विधायक श्रीमती सुलोचन रावत, सांसद प्रतिनिधि माधवसिंह डावर, ज़िला अध्यक्ष वकिलसिंह ठकराल, मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश, भूपेंद्र चौहान, पूर्व सरपंच पप्पूसिंह बारिया, ज़िला जिलाउपाध्यक्ष विजय बामनिया, युवामोर्चा पूर्व मण्डल अध्यक्ष अंकित राठौड़, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जयराजसिंह जादव, अज्जू कनेश, वरसिंह चौहान, रमेश भाई आदि भजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।